जयपुर न्यूज डेस्क: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग में बिजी हैं। शनिवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित प्रियंका हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल में उन्हें पूरे जोश के साथ एक्शन सीन फिल्माते देखा गया। इस दौरान उनके सिर पर खून और चोट के निशान वाला लुक नजर आया, जो शूट का हिस्सा था। फिल्म अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है और अगले 10 दिनों तक शहर की अलग-अलग लोकेशनों पर शूटिंग जारी रहेगी।
फिल्म ‘सूर्या’ की प्रोडक्शन जिम्मेदारी जयपुर के दीपक मुकुट ने संभाली है और इसे 2026 में रिलीज करने की योजना है। हाल ही में मुंबई में इसका क्लाइमैक्स शूट पूरा हुआ, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गए। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. जीएल शर्मा ने बताया कि सनी देओल ने शूटिंग के दौरान टीम से मुलाकात भी की और सभी का उत्साह बढ़ाया।
गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल पर सबकी नजरें हैं। उनके पास ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण पार्ट 1’ जैसी मेगा फिल्मों की लिस्ट पहले से ही है। अब ‘सूर्या’ भी तेजी से पूरी हो रही है, जो पिछले तीन साल से अटकी हुई थी। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
फिल्म में सनी देओल एक वकील के किरदार में भी नजर आएंगे, जिससे दर्शकों को उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘दामिनी’ की याद आएगी। जयपुर शेड्यूल के बाद फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू होगा और इस साल ही टीज़र व ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। 2026 सनी देओल के फैंस के लिए खास होने वाला है—पहले ‘बॉर्डर 2’, फिर दिवाली पर ‘रामायण पार्ट 1’ और उसके बाद ‘सूर्या’ रिलीज होगी।